scriptमुख्यमंत्री के शहर में होमगार्ड की मौत, जिले के एक पुलिस अधिकारी पर बड़ा आरोप | Death of homeguard in CM City, Allegation on SP traffic for all this | Patrika News
गोरखपुर

मुख्यमंत्री के शहर में होमगार्ड की मौत, जिले के एक पुलिस अधिकारी पर बड़ा आरोप

होमगार्ड्स ने की कार्रवाई की मांग

गोरखपुरJul 05, 2019 / 02:06 am

धीरेन्द्र विक्रमादित्य

why did the administration take a meeting in security

आखिर प्रशासन को कड़ी सुरक्षा के बीच क्यों करानी पड़ी जियोस की बैठक

मुख्यमंत्री के शहर में यातायात कार्यालय पर तैनात होमगार्ड के एक अवैतनिक सहायक कंपनी कमांडर को गुरुवार को दिल का दौरा पड़ गया। आरोप है कि एसपी ट्रैफिक के प्रताड़ना की वजह से होमगार्ड के सहायक कंपनी कमांडर की तबीयत खराब हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। सहकर्मी की मौत की सूचना पाकर बड़ी संख्या में होमगार्ड जवान जिला अस्पताल पहुंच गए और एसपी ट्रैफिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। ये लोग एसपी ट्रैफिक पर कार्रवाई की मांग करने लगे। हालांकि, हंगामे की सूचना पर पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंच गए। सबने समझा कर होमगार्ड्स को शांत कराया। शव को मोर्चरी में रख दिया गया है।
यह भी पढ़ें

इस अधिकारी का पुलिसवाले ने काट दिया 500 का चालान, रसीद हाथ में आते ही शुरू हो गया नोकझोक

दरअसल, मामला यह है कि बुधवार की दोपहर में यातायात व्यवस्था में लगे होमगार्ड विनोद शर्मा की अचानक तबीयत खराब हो गई। विनोद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि विनोद को दिल का दौरा पड़ा था। तबीयत खराब होने के बाद होमगार्ड विनोद शर्मा ने एसपी यातायाता पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया। इस घटना के विरोध में गुरुवार को होमगार्ड के जवान विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। होमगार्ड के जवानों के मुताबिक उनके साथी सहायक कंपनी कमांडर घनश्याम गौड गुरुवार की दोपहर में यातायात कार्यालय में थे, तभी एसपी ट्रैफिक वहां पहुंचे। उन्होंने घनश्याम को बुलाया, डांट-फटकार लगाई और कुछ देर में वहां से चले गए। अधिकारी की डांट से उनको शाॅक लगा, वह कुछ ही देर में वहीं कुर्सी पर बैठ गए। कुछ ही मिनट में वह वहीं गिर पड़े। वहां मौजूद साथी होमगार्ड्स ने घनश्याम गौड़ को अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल में उनकी मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

सो रही बच्ची के कमरे में पहुंचा रिश्तेदार, हाथ-पांव बांध करता रहा रेप, बच्ची की हालत जानकर सिहर उठेंगे आप


साथी की मौत की सूचना से काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। हंगामा शुरू हो गया। होमगार्ड एसपी ट्रैफिक पर प्रताड़ना का आरोप लगाने लगे। आरोप था कि एसपी ट्रैफिक द्वारा होमगार्ड जवानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका मानसिक शोषण किया जा रहा है जिसकी वजह से वे परेशान हैं। उनकी प्रताड़ना की वजह से ही घनश्याम गौड़ को दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।
उधर, हंगामा की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंच गई। कई अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस अधिकारियों ने होमगार्ड के परिवारीजन व साथी होमगार्ड्स को समझाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

Hindi News/ Gorakhpur / मुख्यमंत्री के शहर में होमगार्ड की मौत, जिले के एक पुलिस अधिकारी पर बड़ा आरोप

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो